search
Q: What is the Unit of Rate of rainfall? वर्षा दर की इकाई होती है
  • A. Kilometers/किलोमीटर
  • B. Centimeter/सेंटीमीटर
  • C. Millimeters/मिलीमीटर
  • D. Meters/मीटर
Correct Answer: Option C - वर्षा कोे मिमी (अथवा सेमी) में मापा जाता है। यह उस पूरे क्षेत्रफल में पड़ने वाली पानी की कुल गहराई होती है, जिसमें अपवाह, रिसन, वाष्पन तथा किसी प्रकार से नष्ट पानी की छूट नहीं ली जाती है। ■ वर्षा-दर घण्टा, दिन अथवा वर्ष की इकाई के लिए ज्ञात की जाती है। जब हम कहते हैं कि अमुक स्थान पर पिछले 24 घण्टे में 10 मिमी वर्षा हुई है, तो इसका अर्थ है कि वह स्थान यदि समतल है और वर्षा जल का अपवाह, रिसन, वाष्पन इत्यादि कारणों से कोई हानि नहीं हुई है तो उस क्षेत्र में बरसे पानी की परत की कुल गहराई 10 मिमी होगी। अत: वर्षा दर की इकाई मिलीमीटर होती है।
C. वर्षा कोे मिमी (अथवा सेमी) में मापा जाता है। यह उस पूरे क्षेत्रफल में पड़ने वाली पानी की कुल गहराई होती है, जिसमें अपवाह, रिसन, वाष्पन तथा किसी प्रकार से नष्ट पानी की छूट नहीं ली जाती है। ■ वर्षा-दर घण्टा, दिन अथवा वर्ष की इकाई के लिए ज्ञात की जाती है। जब हम कहते हैं कि अमुक स्थान पर पिछले 24 घण्टे में 10 मिमी वर्षा हुई है, तो इसका अर्थ है कि वह स्थान यदि समतल है और वर्षा जल का अपवाह, रिसन, वाष्पन इत्यादि कारणों से कोई हानि नहीं हुई है तो उस क्षेत्र में बरसे पानी की परत की कुल गहराई 10 मिमी होगी। अत: वर्षा दर की इकाई मिलीमीटर होती है।

Explanations:

वर्षा कोे मिमी (अथवा सेमी) में मापा जाता है। यह उस पूरे क्षेत्रफल में पड़ने वाली पानी की कुल गहराई होती है, जिसमें अपवाह, रिसन, वाष्पन तथा किसी प्रकार से नष्ट पानी की छूट नहीं ली जाती है। ■ वर्षा-दर घण्टा, दिन अथवा वर्ष की इकाई के लिए ज्ञात की जाती है। जब हम कहते हैं कि अमुक स्थान पर पिछले 24 घण्टे में 10 मिमी वर्षा हुई है, तो इसका अर्थ है कि वह स्थान यदि समतल है और वर्षा जल का अपवाह, रिसन, वाष्पन इत्यादि कारणों से कोई हानि नहीं हुई है तो उस क्षेत्र में बरसे पानी की परत की कुल गहराई 10 मिमी होगी। अत: वर्षा दर की इकाई मिलीमीटर होती है।