Correct Answer:
Option C - उत्तर प्रदेश की प्रमुख हरी खाद फसल ढैंचा है। हरी खाद में ढैंचा का प्रमुख स्थान है। ढैंचा को कम वर्षा तथा अधिक वर्षा वाले स्थानों, जहाँ कि पानी भरा रहता हो और लवणीय या क्षारीय मिट्टी वाले क्षेत्रों में भी भली-भांति उगा सकते है। ढैंचा की पलटाई मध्य जुलाई तक कर दी जाती है ताकि पूर्णतया से सड़ सके। धान में हरी खाद देने के लिए यह विशेष उपयुक्त रहता है, इसके साथ ही प्रति हेक्टेयर नाइट्रोजन की आपूर्ति होती है।
C. उत्तर प्रदेश की प्रमुख हरी खाद फसल ढैंचा है। हरी खाद में ढैंचा का प्रमुख स्थान है। ढैंचा को कम वर्षा तथा अधिक वर्षा वाले स्थानों, जहाँ कि पानी भरा रहता हो और लवणीय या क्षारीय मिट्टी वाले क्षेत्रों में भी भली-भांति उगा सकते है। ढैंचा की पलटाई मध्य जुलाई तक कर दी जाती है ताकि पूर्णतया से सड़ सके। धान में हरी खाद देने के लिए यह विशेष उपयुक्त रहता है, इसके साथ ही प्रति हेक्टेयर नाइट्रोजन की आपूर्ति होती है।