Explanations:
बाल गंगाधर तिलक ने वाक्यांश स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, की रचना की। भारत के बेताज बादशाह तथा हिन्दू राष्ट्रवाद के पिता जैसी उपाधियों से विभूषित बाल गंगाधर तिलक का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के चिलखी नामक गाँव में एक मराठा ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इन्होंने 1916 ई. में पूना में होम रूल लीग की स्थापना की। बेलेन्टाईन चिरोल ने इन्हें ‘भारतीय अशांति का जन्मदाता’ कहा था।