2
(70-75): निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकलप को चुनिए। पंखों से रे, फैले फैले ताड़ों के दल, लंबी-लंबी अँगुलियाँ हैं चौड़े करतल। तड़-तड़ पड़ती धार वारि की उन पर चंचल, टप-टप झरतीं कर मुख से जल बूँदें झलमल। नाच रहे पागल हो ताली दे दे चल-दल, झूम-झूम सिर नीम हिलातीं सुख से विह्वल। हरसिंगार झरते, बेला कलि बढ़ती पल पल, हँसमुख हरियाली में खग कुल गाते मंगल? कविता में प्रकृति को सुख किससे मिल रहा है?