Explanations:
‘लोक निगम’ प्रकार के प्रशासन का उद्देश्य सार्वजनिक जवाबदेयता का कारोबारी दक्षता के साथ मिश्रण होता है। लोक निगम में ‘निगम’ का अर्थ-निरन्तर चलते रहने वाला व्यापारिक संगठन है और लोक का अभिप्राय जनता से है। अत: लोक निगम की स्थापना लोकहित की दृष्टि से की जाती है।