Explanations:
प्रागैतिहासिक काल में आदिमानव शिलाओं पर चित्र बनाते थे इसके तहत पशुओं के आखेट करते कुछ व्यक्तियों के चित्र है जिससे मनोरंजन भी होता प्रतीत होता है। इसके अतिरिक्त आदि मानवों के अन्य कृतियाँ भी मिलती है देश के विभिन्न भागों से आदिमानवों द्वारा चित्रित चित्र मिले हैं जिसमें भीमबेठका, होशंगाबाद आदि है।