Correct Answer:
Option A - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 25 दिसम्बर, 2000 से शुरू की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों से न जुड़ी पात्र बसावटों को बारहमासी सड़कों के जरिए सड़क सम्पर्क इस तरह से मुहैया कराना है कि 1000 और अधिक आबादी वाली बसावटें तीन वर्षों 2000-03 में तथा 500 और इससे अधिक आबादी वाली सड़कों से न जुड़ी बसावटें दसवीं योजना अवधि (2007) के अन्त तक कवर हो जाएं।
A. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 25 दिसम्बर, 2000 से शुरू की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों से न जुड़ी पात्र बसावटों को बारहमासी सड़कों के जरिए सड़क सम्पर्क इस तरह से मुहैया कराना है कि 1000 और अधिक आबादी वाली बसावटें तीन वर्षों 2000-03 में तथा 500 और इससे अधिक आबादी वाली सड़कों से न जुड़ी बसावटें दसवीं योजना अवधि (2007) के अन्त तक कवर हो जाएं।