search
Q: Non-performing assets in commercial banks means- वाणिज्यिक बैंकों में गैर–निष्पादीय परिसम्पत्तियों का अर्थ है–
  • A. Bank deposits which are not invested बैंक जमा जिनका निवेश नहीं किया जाता
  • B. Unused capital assets पूँजी परिसम्पत्तियों जो प्रयोग में नहीं हैं
  • C. Loans on which interest and principal amount is not recovered/ऋण जिन पर ब्याज तथा मुख्य रकम की वसूली नहीं होती
  • D. Low interest loans/कम ब्याज वाले ऋण
Correct Answer: Option C - बैंक तथा जमाकर्ताओं की सुरक्षा तथा बैंक की लाभदेयता सम्पत्तियों के स्वभाव पर निर्भर करती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि बैंक की सम्पत्तियाँ कितनी शोधपरक तथा प्रतिफल देय है। कोई भी सम्पत्ति जिस पर प्राप्त भुगतान किसी वर्ष की एक तिमाही 90 दिन तक नहीं मिला हो तो उसे हम गैर निष्पादनीय परिसम्पत्ति कहते हैं परन्तु कृषि अग्रिमों को हम तब NPA के रूप में घोषित करते हैं जब ब्याज तथा मूलधन की किश्त का भुगतान अदायगी की तिथि के बाद दो फसलों तक नहीं हो सके।
C. बैंक तथा जमाकर्ताओं की सुरक्षा तथा बैंक की लाभदेयता सम्पत्तियों के स्वभाव पर निर्भर करती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि बैंक की सम्पत्तियाँ कितनी शोधपरक तथा प्रतिफल देय है। कोई भी सम्पत्ति जिस पर प्राप्त भुगतान किसी वर्ष की एक तिमाही 90 दिन तक नहीं मिला हो तो उसे हम गैर निष्पादनीय परिसम्पत्ति कहते हैं परन्तु कृषि अग्रिमों को हम तब NPA के रूप में घोषित करते हैं जब ब्याज तथा मूलधन की किश्त का भुगतान अदायगी की तिथि के बाद दो फसलों तक नहीं हो सके।

Explanations:

बैंक तथा जमाकर्ताओं की सुरक्षा तथा बैंक की लाभदेयता सम्पत्तियों के स्वभाव पर निर्भर करती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि बैंक की सम्पत्तियाँ कितनी शोधपरक तथा प्रतिफल देय है। कोई भी सम्पत्ति जिस पर प्राप्त भुगतान किसी वर्ष की एक तिमाही 90 दिन तक नहीं मिला हो तो उसे हम गैर निष्पादनीय परिसम्पत्ति कहते हैं परन्तु कृषि अग्रिमों को हम तब NPA के रूप में घोषित करते हैं जब ब्याज तथा मूलधन की किश्त का भुगतान अदायगी की तिथि के बाद दो फसलों तक नहीं हो सके।