search
Q: निर्देश: (53 – 55) एक अनुसंधान संस्थान को, अन्य दायित्व के अलावा, अपने सूचना स्रोत को डिजिटल रूप प्रदान करने हेतु एक सहायक लाइब्रेरियन को भर्ती करना है। प्रार्थी को निम्न अर्हताओं को पूरा करना है– (i) उसकी आयु 1.11.2016 को 25 वर्ष से कम और 40 वर्ष अधिक न हो। (ii) 65% कुल अंकों के साथ लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान में स्नातक की उपाधि हो। (iii) विश्वविद्यालय लाइब्रेरी में न्यूनतम 4 वर्ष का प्रशिक्षुता अनुभव हो। तथापि, यदि प्रत्याशी उपर्युक्त अर्हताएँ पूरी करता है, सिवाय, A. (ii) उपर्युक्त में, लेकिन यदि उसके पास यूजीसी एनईटी प्रमाणन है, उसके मामले को संस्थान के निदेशक को भेजा जाएगा। आपको सभी मामले 1.11.2016 को दिये गये हैं। उषा ने मदुराई विश्वविद्यालय से डॉक्टर की उपाधि तथा स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उषा ने स्नातक में कुल 63% अंक प्राप्त किए हैं। उषा ने सन् 2000 में यूजीसी एनईटी योग्यता प्राप्त की, जब वह 23 वर्ष की थी। उषा को विश्वविद्यालय लाइब्रेरी में 6 वर्ष का प्रशिक्षुता का अनुभव है। उनके मामले में क्या निर्णय लिया जाना है?
  • A. प्रत्याशी का चयन नहीं किया जाना है।
  • B. प्रत्याशी को संस्थान के निदेशक को भेजा जाना है।
  • C. निर्णय लेने के लिये दिया गया डेटा अपर्याप्त है।
  • D. प्रत्याशी का चयन किया जाना है।
Correct Answer: Option B - दी गयी जानकारी के अनुसार, उषा सन् 2000 में जब वह 23 वर्ष की थी तब UGC-NET की योग्यता प्राप्त की और उम्र की गणना 1.11.2016 से करनी है। अत: उसकी आयु 39 वर्ष की होगी। अत: उषा सभी शर्तों को पूरा करती है, सिवाय (ii) के परन्तु वह उपशर्त A(ii) को पूरा करती है। अत: प्रत्याशी को संस्थान के निदेशक को भेजा जाना है।
B. दी गयी जानकारी के अनुसार, उषा सन् 2000 में जब वह 23 वर्ष की थी तब UGC-NET की योग्यता प्राप्त की और उम्र की गणना 1.11.2016 से करनी है। अत: उसकी आयु 39 वर्ष की होगी। अत: उषा सभी शर्तों को पूरा करती है, सिवाय (ii) के परन्तु वह उपशर्त A(ii) को पूरा करती है। अत: प्रत्याशी को संस्थान के निदेशक को भेजा जाना है।

Explanations:

दी गयी जानकारी के अनुसार, उषा सन् 2000 में जब वह 23 वर्ष की थी तब UGC-NET की योग्यता प्राप्त की और उम्र की गणना 1.11.2016 से करनी है। अत: उसकी आयु 39 वर्ष की होगी। अत: उषा सभी शर्तों को पूरा करती है, सिवाय (ii) के परन्तु वह उपशर्त A(ii) को पूरा करती है। अत: प्रत्याशी को संस्थान के निदेशक को भेजा जाना है।