Explanations:
भारत सरकार के अनुमानों के अनुसार देश की ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा क्षमता 9000 मेगावाट है। इसमें गुजरात में (खंभात) काम्बे की खाड़ी में लगभग 7000 मेगावाट, कच्छ की खाड़ी में लगभग 1200 मेगावाट एवं पश्चिम बंगाल के सुंदरवन डेल्टा क्षेत्र में लगभग 100 मेगावाट क्षमता शमिल है। अत: स्पष्ट है कि ‘खंभात की खाड़ी’ में ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा उत्पादन की सबसे अनुकूल दशाऐं पायी जाती है।