search
Q: निर्देश (226-234): निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। वहाँ से भीलों से मिला जो अपना दुखड़ा सुनाने दूर-दूर से बड़ी संख्या में आए थे। मुझे बताया गया कि मक्का वहाँ की मुख्य फसल है, जो पूरी तरह नष्ट हो गई है। इसका नतीजा है कि अभी से वहाँ अन्नाभाव की ऐसी स्थिति हो गई है कि ये भील पत्तों और पेड़ों की छालों को खाकर गुजर-बसर कर रहे हैं। उनके बीच कार्य कर रहे एक व्यक्ति ने मुुझे बताया कि अब वे अपने मवेशी मारने लगे हैं। इसका मतलब हुआ कि यदि अभी पेट भरने के लिए बड़े पैमाने पर ढोर-डंगर नष्ट किए जाते हैं तो भारवाही पशुओं की कमी हो जाएगी, जिसका असर अगले मौसम की खेती पर भी पड़ेगा। मैं कुछ कार्यकर्ताओं से भी मिला, जिन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र के ठीक बाहर खुली जगह में, जहाँ अच्छी रबी उपज की उम्मीद थी, टिड्डियों ने आकर का़फी फसल बर्बाद कर दी और इसके ऊपर पाला पड़ा, जिससे और भी क्षति हुई। गद्यांश के अनुसार भील अपने मवेशी क्यों मार रहे थे?
  • A. मवेशियों की संख्या अधिक हो गई थी।
  • B. मवेशी नियंत्रण से बाहर हो गए थे।
  • C. फसलें खराब होने के कारण अनाज की कमी हो गई थी।
  • D. मवेशियोें को मारना उनकी परंपरा है।
Correct Answer: Option C - गद्यांश के अनुसार ‘फसलें खराब होने के कारण अनाज की कमी हो गई थी। जिसकी वजह से भील अपने मवेशी मार रहे थे।
C. गद्यांश के अनुसार ‘फसलें खराब होने के कारण अनाज की कमी हो गई थी। जिसकी वजह से भील अपने मवेशी मार रहे थे।

Explanations:

गद्यांश के अनुसार ‘फसलें खराब होने के कारण अनाज की कमी हो गई थी। जिसकी वजह से भील अपने मवेशी मार रहे थे।