Explanations:
आर्थिक संकट से भारतीय अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए वर्ष 1991 में भारत ने निजीकरण, उदारीकरण व वैश्वीकरण को बढ़ावा देने वाली नई आर्थिक नीति-1991 की घोषणा की। नई आर्थिक नीति ने भारत की समाजवादी साख को कमजोर किया। क्योंकि इससे सम्पत्ति का हस्तांतरण व्यक्ति और निजी स्वामित्व को होने लगा।