search
Q: निम्नलिखित में से कौन–सी विशेषता प्रतिभावान शिक्षार्थी की है?
  • A. यदि कक्षा की गतिविधियाँ अधिक चुनौतीपूर्ण नहीं होती हैं, तो वह कम प्रेरित अनुभव करता है और ऊब जाता है।
  • B. वह बहुत ही तुनकमिजाज होता है
  • C. वह रस्मी व्यवहार करता है जैसे हाथ थपथपाना, डोलना आदि।
  • D. वह आक्रामक और कुण्डित हो जाता है।
Correct Answer: Option A - ऐसे बालक जिनकी बुद्धिलब्धि 130 से अधिक होती है उन बालकों को प्रतिभावान बालक की श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे बालकों के लिए यदि कक्षा की गतिविधियाँ अधिक चुनौतीपूर्ण नहीं होती है तो वे कम प्रेरित अनुभव करते हैं और ऊब जाते हैं। अत: ऐसे बालकों के लिए ‘विशिष्ट कक्षा–विशिष्ट पाठ्क्रम अधिगमन’ शिक्षा की एक महत्त्वपूर्ण विधि है जो उनकी योग्यता का अधिक से अधिक विकास कर सकता है।
A. ऐसे बालक जिनकी बुद्धिलब्धि 130 से अधिक होती है उन बालकों को प्रतिभावान बालक की श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे बालकों के लिए यदि कक्षा की गतिविधियाँ अधिक चुनौतीपूर्ण नहीं होती है तो वे कम प्रेरित अनुभव करते हैं और ऊब जाते हैं। अत: ऐसे बालकों के लिए ‘विशिष्ट कक्षा–विशिष्ट पाठ्क्रम अधिगमन’ शिक्षा की एक महत्त्वपूर्ण विधि है जो उनकी योग्यता का अधिक से अधिक विकास कर सकता है।

Explanations:

ऐसे बालक जिनकी बुद्धिलब्धि 130 से अधिक होती है उन बालकों को प्रतिभावान बालक की श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे बालकों के लिए यदि कक्षा की गतिविधियाँ अधिक चुनौतीपूर्ण नहीं होती है तो वे कम प्रेरित अनुभव करते हैं और ऊब जाते हैं। अत: ऐसे बालकों के लिए ‘विशिष्ट कक्षा–विशिष्ट पाठ्क्रम अधिगमन’ शिक्षा की एक महत्त्वपूर्ण विधि है जो उनकी योग्यता का अधिक से अधिक विकास कर सकता है।