Correct Answer:
Option A - बी.जी. तिलक ने अप्रैल, 1916 में बेलगाँव (कर्नाटक) की बैठक में होमरूल लीग की स्थापना की। इसका मुख्यालय पूणे (महाराष्ट्र) में था। तिलक जी ने मराठा एवं केसरी पत्र द्वारा इसका प्रचार-प्रसार किया। तिलक जी के होमरूल लीग में जोसेफ बैपटिस्टा को अध्यक्ष और एन.सी. केलकर को सचिव बनाया गया था। इन्हें ‘लोकमान्य’ का विशेषण होमरूल आन्दोलन के समय दिया गया था। ‘स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूँगा।’ यह कथन बी.जी. तिलक का है। ज्ञातव्य है कि एनी बेसेन्ट ने सितम्बर, 1916 में होम रूल लीग की स्थापना अडयार (मद्रास) में की तथा सचिव जॉर्ज अरूण्डेल को बनाया। एस. सुब्रह्मण्यम अय्यर (मद्रास) ने होमरूल आंदोलन में प्रमुख योगदान दिया।
A. बी.जी. तिलक ने अप्रैल, 1916 में बेलगाँव (कर्नाटक) की बैठक में होमरूल लीग की स्थापना की। इसका मुख्यालय पूणे (महाराष्ट्र) में था। तिलक जी ने मराठा एवं केसरी पत्र द्वारा इसका प्रचार-प्रसार किया। तिलक जी के होमरूल लीग में जोसेफ बैपटिस्टा को अध्यक्ष और एन.सी. केलकर को सचिव बनाया गया था। इन्हें ‘लोकमान्य’ का विशेषण होमरूल आन्दोलन के समय दिया गया था। ‘स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूँगा।’ यह कथन बी.जी. तिलक का है। ज्ञातव्य है कि एनी बेसेन्ट ने सितम्बर, 1916 में होम रूल लीग की स्थापना अडयार (मद्रास) में की तथा सचिव जॉर्ज अरूण्डेल को बनाया। एस. सुब्रह्मण्यम अय्यर (मद्रास) ने होमरूल आंदोलन में प्रमुख योगदान दिया।