6
छ: कलाकार आकाश, विशाल, निशा, दिशा, ईशा, और फिरोज सोमवार से शुरू होकर शनिवार को समाप्त होने वाले सप्ताह के छ: दिनों में एक-एक दिन कला-प्रदर्शन करेंगे। निशा मंगलवार को प्रदर्शन करेगी। आकाश, फिरोज और विशाल उसी क्रम में एक के बाद एक कला-प्रदर्शन करेंगे। दिशा, सोमवार या बुधवार को प्रदर्शन नहीं करेगी। आकाश के बाद कितने कलाकार कला का प्रदर्शन करेंगे।