search
Q: निम्न में से कौन सी नदी पश्चिमी घाट से निकलने वाली तीन प्रमुख नदियों में से एक नहीं है?
  • A. गोदावरी
  • B. तुंगभद्रा
  • C. महानदी
  • D. कावेरी
Correct Answer: Option C - पूर्व की ओर बहने वाली नदियाँ, जो पश्चिमी घाट से निकलकर पूर्व की ओर बहती है, उनमें तीन नदियाँ गोदावरी, कृष्णा व कावेरी प्रमुख है। अन्य छोटी नदियों में तुंगभद्रा, भीमा, घाटप्रभा, हेमावती आदि शामिल है, परन्तु महानदी का उद्गम रायपुर (छतीसगढ़) के समीप धमतरी जिले में स्थित सिहावा पर्वत से होता है, जिसका प्रवाह पूर्व से दक्षिण पूर्व की ओर है तथा कटक के निकट बंगाल की खाड़ी में यह डेल्टा का निर्माण करती है। इसी नदी पर ओडिशा में हीराकुण्ड बांध स्थित है। इसकी सहायक नदी हंसदेव, शिवनाथ, जोंक तेल इत्यादि है।
C. पूर्व की ओर बहने वाली नदियाँ, जो पश्चिमी घाट से निकलकर पूर्व की ओर बहती है, उनमें तीन नदियाँ गोदावरी, कृष्णा व कावेरी प्रमुख है। अन्य छोटी नदियों में तुंगभद्रा, भीमा, घाटप्रभा, हेमावती आदि शामिल है, परन्तु महानदी का उद्गम रायपुर (छतीसगढ़) के समीप धमतरी जिले में स्थित सिहावा पर्वत से होता है, जिसका प्रवाह पूर्व से दक्षिण पूर्व की ओर है तथा कटक के निकट बंगाल की खाड़ी में यह डेल्टा का निर्माण करती है। इसी नदी पर ओडिशा में हीराकुण्ड बांध स्थित है। इसकी सहायक नदी हंसदेव, शिवनाथ, जोंक तेल इत्यादि है।

Explanations:

पूर्व की ओर बहने वाली नदियाँ, जो पश्चिमी घाट से निकलकर पूर्व की ओर बहती है, उनमें तीन नदियाँ गोदावरी, कृष्णा व कावेरी प्रमुख है। अन्य छोटी नदियों में तुंगभद्रा, भीमा, घाटप्रभा, हेमावती आदि शामिल है, परन्तु महानदी का उद्गम रायपुर (छतीसगढ़) के समीप धमतरी जिले में स्थित सिहावा पर्वत से होता है, जिसका प्रवाह पूर्व से दक्षिण पूर्व की ओर है तथा कटक के निकट बंगाल की खाड़ी में यह डेल्टा का निर्माण करती है। इसी नदी पर ओडिशा में हीराकुण्ड बांध स्थित है। इसकी सहायक नदी हंसदेव, शिवनाथ, जोंक तेल इत्यादि है।