Explanations:
माइल्ड स्टील के पार्ट की बाहरी सतह को केस हार्डनिंग के द्वारा हार्ड किया जा सकता है। केस हार्डनिंग एक विधि है, जिसका प्रयोग निम्न कार्बन इस्पात की बाहरी सतह को हार्ड करने के लिए किया जाता है, जबकि सेंटर या कोर को मृदु एवं तन्य बनाया जाता है।