Correct Answer:
Option A - सोलहवीं गुफा की दायीं दीवार पर प्रसिद्ध चार दृश्यों का अंकन हुआ है (शव, वृद्ध पुरुष, संन्यासी तथा वृषमताडन)। इन्हीं दृश्यों को देखकर भगवान बुद्ध को वैराग्य हुआ था। यहाँ `बुद्ध की पाठशाला' का दृश्य है, जिसमें बालकों की क्रीड़ा का सुन्दर अंकन हुआ है। पास में ही `धनुर्विद्या अभ्यास' के दृश्य है। ऊपर `बुद्ध के सम्मोहन' का दृश्य है। बीच में बुद्ध के गृहत्याग का दृश्य है, जो खराब अवस्था में है।
A. सोलहवीं गुफा की दायीं दीवार पर प्रसिद्ध चार दृश्यों का अंकन हुआ है (शव, वृद्ध पुरुष, संन्यासी तथा वृषमताडन)। इन्हीं दृश्यों को देखकर भगवान बुद्ध को वैराग्य हुआ था। यहाँ `बुद्ध की पाठशाला' का दृश्य है, जिसमें बालकों की क्रीड़ा का सुन्दर अंकन हुआ है। पास में ही `धनुर्विद्या अभ्यास' के दृश्य है। ऊपर `बुद्ध के सम्मोहन' का दृश्य है। बीच में बुद्ध के गृहत्याग का दृश्य है, जो खराब अवस्था में है।