Correct Answer:
Option A - लवणीय क्षारीय मृदायें (Saline-alkali Soils) विशेष रूप से पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान में पायी जाती हैं। इन्हे अलग-अलग नामों-रेह, कल्लर और ऊसर से पुकारते हैं। इन मृदाओं की ऊपरी सतह पर भूरा सफेद रवेदार जमाव दिखाई देता है। इस मृदा में ca और Mg लवणों और सोडियम के कार्बोनेट, सल्फेट तथा क्लोराइड्स होते हैं। इन मृदाओं में, नाइट्रोजन, कैल्शियम तथा जिंक का अभाव रहता है। इन मृदाओं में बरसीम, धान, गन्ना अन्य लवणरोधी फसलें होती हैं।
A. लवणीय क्षारीय मृदायें (Saline-alkali Soils) विशेष रूप से पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान में पायी जाती हैं। इन्हे अलग-अलग नामों-रेह, कल्लर और ऊसर से पुकारते हैं। इन मृदाओं की ऊपरी सतह पर भूरा सफेद रवेदार जमाव दिखाई देता है। इस मृदा में ca और Mg लवणों और सोडियम के कार्बोनेट, सल्फेट तथा क्लोराइड्स होते हैं। इन मृदाओं में, नाइट्रोजन, कैल्शियम तथा जिंक का अभाव रहता है। इन मृदाओं में बरसीम, धान, गन्ना अन्य लवणरोधी फसलें होती हैं।