search
Q: Which of the following are regarded as advantages of Self-Balancing system? निम्नलिखित में से किसे स्व-संतुलन प्रणाली के लाभ के रूप में माना जाता है- (i) If ledgers are maintained under self-balancing system it becomes very easy to locate errors./यदि स्व-संतुलन प्रणाली के तहत लेजरों का रख-रखाव किया जाता है तो त्रुटियों का पता लगाना बहुत आसान हो जाता है। (ii) This system helps to prepare interim account and draft final accounts as a complete trial balance can be prepared before the abstraction of individual personal ledger balances./यह प्रणाली अंतरिम खाता तैयार करने और अंतिम खातों का मसौदा तैयार करने में मदद करती है क्योंकि व्यक्तिगत खाताबही की शेष राशि को निकालने से पहले एक पूर्ण परीक्षण शेष तैयार किया जा सकता है। (iii) Various works can be done quickly as this system provides sub-division of work among the different employees./विभिन्न कार्य शीघ्रता से किए जा सकते है क्योंकि यह प्रणाली विभिन्न कर्मचारियों के बीच कार्य का उप-विभाजन प्रदान करती है।
  • A. All (i), (ii) and (iii)/(i), (ii), (iii) सभी
  • B. Only (ii) and (iii)/केवल (ii) और (iii)
  • C. Only (i) and (iii)/केवल (i) और (iii)
  • D. Only (i) and (ii)/केवल (i) और (ii)
Correct Answer: Option A - स्व- संतुलन प्रणाली के लाभ के रूप मेंं दिये गये सभी कथन सत्य है। स्व-संतुलन प्रणाली एक ऐसी प्रणाली है जिसके तहत प्रत्येक खाताबही से अलग तलपट बनाया जा सकता है। यह विक्रय खाताबही में कुल देनदार खाते और क्रय खाताबही में कुल लेनदारों के खाते के विपरीत है। इस प्रणाली के तहत समायोजन खाते, लेनदार खाते, देनदार खाते, सामान्य खाते आदि खोलकर खातों को स्व-संतुलन बनाया जाता है।
A. स्व- संतुलन प्रणाली के लाभ के रूप मेंं दिये गये सभी कथन सत्य है। स्व-संतुलन प्रणाली एक ऐसी प्रणाली है जिसके तहत प्रत्येक खाताबही से अलग तलपट बनाया जा सकता है। यह विक्रय खाताबही में कुल देनदार खाते और क्रय खाताबही में कुल लेनदारों के खाते के विपरीत है। इस प्रणाली के तहत समायोजन खाते, लेनदार खाते, देनदार खाते, सामान्य खाते आदि खोलकर खातों को स्व-संतुलन बनाया जाता है।

Explanations:

स्व- संतुलन प्रणाली के लाभ के रूप मेंं दिये गये सभी कथन सत्य है। स्व-संतुलन प्रणाली एक ऐसी प्रणाली है जिसके तहत प्रत्येक खाताबही से अलग तलपट बनाया जा सकता है। यह विक्रय खाताबही में कुल देनदार खाते और क्रय खाताबही में कुल लेनदारों के खाते के विपरीत है। इस प्रणाली के तहत समायोजन खाते, लेनदार खाते, देनदार खाते, सामान्य खाते आदि खोलकर खातों को स्व-संतुलन बनाया जाता है।