Explanations:
कटिंग कतरे समय यदि ब्लो पाइप को बार–बार आगे–पीछे मूव किया जाये तो कर्फ़ बड़ा बनेगा। गैस कटिंग की कई विधियां ऑक्सीडेशन के सिद्धान्त पर निर्भर करती है। इसमें जब एक धातु ऑक्सीडाइज होती है तब उसका तापमान जलने के तापमान तक पहुँचता है। जब जलना आरम्भ होता है तब आयरन ऑक्साइड और धातु की अशुद्धियाँ कर्फ़ (kerf) में बनती है।