Explanations:
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने हाल ही में प्रमुख हॉकी टूर्नामेंटों के प्रसारण के लिए वायकॉम 18 (Viacom18) के साथ चार साल का समझौता किया है. यह डील 2023 से 2027 की अवधि के लिए की गयी है. इसमें FIH नेशंस कप को छोड़कर सभी FIH इवेंट शामिल हैं. हॉकी प्रशंसक ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा (JioCinema) और वायकॉम 18 के लीनियर चैनल नेटवर्क स्पोर्ट्स18 पर देख सकते है.