search
Q: किस वर्ष, रूसी बोल्शेविक पार्टी को संविधान सभा में बहुमत न मिलने पर असेंबली ने यह तर्क देते हुए कि ‘‘अनिश्चित परिस्थितियों में चुनी गयी असेंबली के मुकाबले अखिल रूसी सोवियत काँग्रेस कहीं ज्यादा लोकतांत्रिक संस्था है’’ उनके प्रस्तावों को ठुकरा दिया?
  • A. 1917 ई.
  • B. 1918 ई.
  • C. 1919 ई.
  • D. उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • E. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option B - नवम्बर 1917 ई. में रूसी बोल्शेविक पार्टी (रूसी कम्युनिस्ट पार्टी) ने संविधान सभा के लिए चुनाव करवाए किन्तु उन्हें बहुमत नहीं मिला। अत: जनवरी 1918 ई. में असेंबली ने बोल्शेविकों के प्रस्ताव को खारिज कर दिया और लेनिन ने असेंबली बर्खास्त कर दी। उनका मत था कि अनिश्चित परिस्थितियों में चुनी गई असेंम्बली के मुकाबले अखिल रूसी सोवियत काँग्रेस कहीं ज्यादा लोकतांत्रिक संस्था है। मार्च 1918 ई. में अन्य राजनीतिक सहयोगियों की असहमति के बावजूद बोल्शेविकों ने ब्रेस्ट लिटोव्स्क में जर्मनी से संधि कर ली।
B. नवम्बर 1917 ई. में रूसी बोल्शेविक पार्टी (रूसी कम्युनिस्ट पार्टी) ने संविधान सभा के लिए चुनाव करवाए किन्तु उन्हें बहुमत नहीं मिला। अत: जनवरी 1918 ई. में असेंबली ने बोल्शेविकों के प्रस्ताव को खारिज कर दिया और लेनिन ने असेंबली बर्खास्त कर दी। उनका मत था कि अनिश्चित परिस्थितियों में चुनी गई असेंम्बली के मुकाबले अखिल रूसी सोवियत काँग्रेस कहीं ज्यादा लोकतांत्रिक संस्था है। मार्च 1918 ई. में अन्य राजनीतिक सहयोगियों की असहमति के बावजूद बोल्शेविकों ने ब्रेस्ट लिटोव्स्क में जर्मनी से संधि कर ली।

Explanations:

नवम्बर 1917 ई. में रूसी बोल्शेविक पार्टी (रूसी कम्युनिस्ट पार्टी) ने संविधान सभा के लिए चुनाव करवाए किन्तु उन्हें बहुमत नहीं मिला। अत: जनवरी 1918 ई. में असेंबली ने बोल्शेविकों के प्रस्ताव को खारिज कर दिया और लेनिन ने असेंबली बर्खास्त कर दी। उनका मत था कि अनिश्चित परिस्थितियों में चुनी गई असेंम्बली के मुकाबले अखिल रूसी सोवियत काँग्रेस कहीं ज्यादा लोकतांत्रिक संस्था है। मार्च 1918 ई. में अन्य राजनीतिक सहयोगियों की असहमति के बावजूद बोल्शेविकों ने ब्रेस्ट लिटोव्स्क में जर्मनी से संधि कर ली।