Explanations:
मृदा की अपरूपण सामर्थ्य ज्ञात करने के लिए निम्न परीक्षण किये जाते हैं– (i) प्रत्यक्ष अपरुपण परीक्षण (Direct shear test) (ii) त्रिअक्षीय परीक्षण (iii) अपरिरुद्ध संपीडन सामर्थ्य परीक्षण (iv) वेन अपरुपण परीक्षण– वेन अपरुपण परीक्षण मुलायम मृदा (Soft clay) तथा सिल्ट के लिए उपयुक्त है। यह परीक्षण कठोर मृदा तथा बालू मय मृदा (Sandy soil) के लिए उपयुक्त नहीं है। परीक्षण द्वारा प्राप्त कर्तन सामर्थ्य के आधार पर मृदा की संवेदनशीलता (Sensitivity) भी ज्ञात की जा सकती है।