Explanations:
यदि व्यवसायी द्वारा प्रचार के लिए माल का कुछ हिस्सा मुफ्त नमूने के रूप में बाँटा जाता है तो इसका प्रभाव दो प्रकार से वित्तीय विवरणों पर पड़ता है। एक मुफ्त नमूनों की राशि से, क्रय (Purchase) को व्यापारिक खाते (Trading Account) में घटाया जाएगा तथा लाभ-हानि खाते में डेबिट पक्ष में हानि के रूप में लिखा जाएगा। अत: इसका प्रभाव व्यापारिक तथा लाभ-हानि खाता दोनों पर पड़ेगा।