search
Q: इस प्रश्न में, एक कथन दिया गया है, उसके बाद दो धारणाएँ I और II दी गई हैं। आपको कथन को सत्य मानना है, भले ही वह सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हो। आपको यह निर्णय लेना है कि दी गई धारणाओं में से कौन-सी, यदि कोई हो, दिए गए कथन का समर्थन करती हैं। कथन : एक अग्रणी विश्वविद्यालय ने मुख्य नोटिस बोर्ड के बजाय केवल इंटरनेट पर परिणाम प्रदर्शित करने की प्रथा शुरू की है। धारणाएँ: I. विश्वविद्यालय में नामांकित सभी छात्रों के पास घर पर इंटरनेट तक पहुँच है। II. अधिकांश छात्रों ने पहले इंटरनेट और नोटिस बोर्ड दोनों पर प्रदर्शित परिणाम का संदर्भ दिया।
  • A. केवल धारणा I अंतर्निहित है।
  • B. दोनों धारणाएँ I और II अंतर्निहित हैं।
  • C. न तो धारणा I और न ही धारणा II अंतर्निहित है।
  • D. न तो धारणा I और न ही धारणा II अंतर्निहित है।
  • E. केवल धारणा II अंतर्निहित है।
Correct Answer: Option D - दिये गये कथन के अनुसार दोनों धारणाएँ अन्तनिर्हित नहीं है। क्योंकि विश्वविद्यालय नोटिस बोर्ड के बजाय इंटरनेट पर परिणाम देने से यह नहीं कहा जा सकता है कि सभी छात्रों के पास इंटरनेट पहुँच है और ये भी नहीं कहा जा सकता है कि छात्रों ने पहले इंटरनेट और नोटिस बोर्ड दोनो पर प्रदर्शित परिणाम का सदंर्भ दिया। अत: न तो धारणा (i) और न ही धारणा (ii) अन्तनिर्हित है।
D. दिये गये कथन के अनुसार दोनों धारणाएँ अन्तनिर्हित नहीं है। क्योंकि विश्वविद्यालय नोटिस बोर्ड के बजाय इंटरनेट पर परिणाम देने से यह नहीं कहा जा सकता है कि सभी छात्रों के पास इंटरनेट पहुँच है और ये भी नहीं कहा जा सकता है कि छात्रों ने पहले इंटरनेट और नोटिस बोर्ड दोनो पर प्रदर्शित परिणाम का सदंर्भ दिया। अत: न तो धारणा (i) और न ही धारणा (ii) अन्तनिर्हित है।

Explanations:

दिये गये कथन के अनुसार दोनों धारणाएँ अन्तनिर्हित नहीं है। क्योंकि विश्वविद्यालय नोटिस बोर्ड के बजाय इंटरनेट पर परिणाम देने से यह नहीं कहा जा सकता है कि सभी छात्रों के पास इंटरनेट पहुँच है और ये भी नहीं कहा जा सकता है कि छात्रों ने पहले इंटरनेट और नोटिस बोर्ड दोनो पर प्रदर्शित परिणाम का सदंर्भ दिया। अत: न तो धारणा (i) और न ही धारणा (ii) अन्तनिर्हित है।