Explanations:
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर का उद्धाटन किया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है। इस मंदिर की आधारशिला वर्ष 2004 में सदगुरू आचार्य स्वतंत्र देव और विज्ञान देव ने रखा था। सात मंजिलोें में विभक्त यह मंदिर 125 पंखुड़ियों वाले कमल के गुंबद से सजा हुआ है। इस मंदिर में 20,000 लोगों को एक साथ बैठने की व्यवस्था है।