Correct Answer:
Option A - मधुमेह के उपचार के लिए प्रयुक्त हार्मोन इन्सुलिन का आविष्कार एफ. जी. बेन्टिंग ने किया था। इंसुलिन एक पॉलिपेप्टाइड है जिसमें 51 अमीनों अम्ल दो शृंखलाओं में पाये जाते हैं। इंसुलिन रूधिर में ग्लूकोज की मात्रा का निर्धारण करता है। जैव-प्रौद्योगिकी के द्वारा इंसुलिन वाले डी.एन.ए. को कोलाई गैलेक्टोसिडेस जीन के साथ मिलाकर प्लाजिमड में स्थानांतरित करके मानव इंसुलिन का निर्माण किया जाता है। इंसुलिन का प्रयोग मधुमेह की चिकित्सा में किया जाता है। चिकित्सा वैज्ञानिकों ने मधुमेह के मरीजों में इंसुलिन पैदा करने वाली कोशिकाओं का भी सफल प्रत्यारोपण किया है।
A. मधुमेह के उपचार के लिए प्रयुक्त हार्मोन इन्सुलिन का आविष्कार एफ. जी. बेन्टिंग ने किया था। इंसुलिन एक पॉलिपेप्टाइड है जिसमें 51 अमीनों अम्ल दो शृंखलाओं में पाये जाते हैं। इंसुलिन रूधिर में ग्लूकोज की मात्रा का निर्धारण करता है। जैव-प्रौद्योगिकी के द्वारा इंसुलिन वाले डी.एन.ए. को कोलाई गैलेक्टोसिडेस जीन के साथ मिलाकर प्लाजिमड में स्थानांतरित करके मानव इंसुलिन का निर्माण किया जाता है। इंसुलिन का प्रयोग मधुमेह की चिकित्सा में किया जाता है। चिकित्सा वैज्ञानिकों ने मधुमेह के मरीजों में इंसुलिन पैदा करने वाली कोशिकाओं का भी सफल प्रत्यारोपण किया है।