Correct Answer:
Option A - सेल (SAIL) स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील उत्पादन के लिए जिम्मेदार है। जनवरी 1973 को 2000 करोड़ रूपये की पूँजी के साथ सेल का गठन किया गया था। इसे पांच इस्पात संयंत्रों भिलाई, बोकारो, दुर्गापुर, राउरकेला और बर्नपुर व मिश्रधातु इस्पात संयंत्र और सलेम इस्पात संयंत्र के प्रवर्धन की जिम्मेदारी सौपी गई। इसे 1978 में एक परिचालन कंपनी के रूप में पुनर्गठित किया गया था।
A. सेल (SAIL) स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील उत्पादन के लिए जिम्मेदार है। जनवरी 1973 को 2000 करोड़ रूपये की पूँजी के साथ सेल का गठन किया गया था। इसे पांच इस्पात संयंत्रों भिलाई, बोकारो, दुर्गापुर, राउरकेला और बर्नपुर व मिश्रधातु इस्पात संयंत्र और सलेम इस्पात संयंत्र के प्रवर्धन की जिम्मेदारी सौपी गई। इसे 1978 में एक परिचालन कंपनी के रूप में पुनर्गठित किया गया था।