search
Q: With reference to the State Government in India, which of the following statement is/are correct? भारत में राज्य सरकार के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 1. There is a Governor in each province in India but the same person may be the Governor for two or more States. भारत में प्रत्येक राज्य के अन्तर्गत एक राज्यपाल होता है लेकिन वही व्यक्ति दो या दो से अधिक प्रान्तों का भी राज्यपाल हो सकता है। 2. The executive powers are vested in the Governor and are exercised by him directly or through subordinates to him in accordance with the Constitution. राज्यपाल में कार्यपालिका शक्तियाँ निहित होती हैं और संविधान के अनुसार उनके द्वारा स्वयं या अपने अधीनस्थों के माध्यम से, प्रयोग में लाई जाती हैं। Select the correct answer using the codes given below : नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए। Codes/कूट
  • A. 1 only/केवल 1
  • B. 2 only/केवल 2
  • C. Both 1 and 2/1 व 2 दोनों ही
  • D. Neither 1 nor 2/न तो 1 न ही 2
Correct Answer: Option C - संविधान के अनुच्छेद 153 के अनुसार, प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा। सातवें संविधान संशोधन अधिनियम 1953 के द्वारा उक्त अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया कि एक ही व्यक्ति दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल भी नियुक्त किया जा सकता है। अनुच्छेद 154(1) के द्वारा उक्त अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया कि राज्य की कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित होगी और इसका प्रयोग इस संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा।
C. संविधान के अनुच्छेद 153 के अनुसार, प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा। सातवें संविधान संशोधन अधिनियम 1953 के द्वारा उक्त अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया कि एक ही व्यक्ति दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल भी नियुक्त किया जा सकता है। अनुच्छेद 154(1) के द्वारा उक्त अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया कि राज्य की कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित होगी और इसका प्रयोग इस संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा।

Explanations:

संविधान के अनुच्छेद 153 के अनुसार, प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा। सातवें संविधान संशोधन अधिनियम 1953 के द्वारा उक्त अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया कि एक ही व्यक्ति दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल भी नियुक्त किया जा सकता है। अनुच्छेद 154(1) के द्वारा उक्त अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया कि राज्य की कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित होगी और इसका प्रयोग इस संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा।