search
Q: In the context of Costa and McCrae's Five factor model, which of the following factors is not correctly matched with their symptoms? I. Neuroticism – anxiety and depression II. Conscientious – systematic and dutiful कोस्टा और मैक्रे के पाँच कारक मॉडल के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कारक उनके लक्षणों से सही ढंग से सुमेलित नहीं है? I. मनोविक्षुब्धता - चिंता और अवसाद। II. कर्तव्यनिष्ठ - व्यवस्थित और कर्तव्य परायण।
  • A. Both I and II/I तथा II दोनों
  • B. Only I/केवल I
  • C. Only II/केवल II
  • D. Neither I nor II/ना तो I ना तो II
Correct Answer: Option D - कोस्टा और मैक्रे ने व्यक्तित्व के पाँच आयामों को वर्णित किया है,जो निम्नलिखित प्रकार से है- 1) बहिर्मुखता -इस तरह के लोग मिलनसार होते है और जो वे निर्धारित करते है उसे पूरा करने में सक्षम होते है। 2) खुलापन - इस तरह के लोग अपनी सोच मेें अधिक पारंपरिक होते है तथा इनमेें सही-गलत की स्पष्ट समझ होती है। 3) सहमतता- यह विशेषता बनाती है कि दूसरोें के साथ कैसे व्यवहार करना है जिसमें मित्रता, सहानुभूति शामिल है। 4) कर्तव्यनिष्ठा- यह आयाम किसी व्यक्ति के संगठन की डिग्री को मापता है। इसमेें उच्च स्कोर वाले व्यक्ति-प्रेरित, अनुशासित और भरोसेमंद होते है। 5) विक्ष्प्तिता/मनोविक्षुब्धता -यह पैमाना भावात्मक स्थिरता को मापता है। अत: यहाँ पर कथन I व II दोनों ही गलत कथन है, तथा उपरोक्त विवेचन के आधार पर विकल्प (d) सही विकल्प है।
D. कोस्टा और मैक्रे ने व्यक्तित्व के पाँच आयामों को वर्णित किया है,जो निम्नलिखित प्रकार से है- 1) बहिर्मुखता -इस तरह के लोग मिलनसार होते है और जो वे निर्धारित करते है उसे पूरा करने में सक्षम होते है। 2) खुलापन - इस तरह के लोग अपनी सोच मेें अधिक पारंपरिक होते है तथा इनमेें सही-गलत की स्पष्ट समझ होती है। 3) सहमतता- यह विशेषता बनाती है कि दूसरोें के साथ कैसे व्यवहार करना है जिसमें मित्रता, सहानुभूति शामिल है। 4) कर्तव्यनिष्ठा- यह आयाम किसी व्यक्ति के संगठन की डिग्री को मापता है। इसमेें उच्च स्कोर वाले व्यक्ति-प्रेरित, अनुशासित और भरोसेमंद होते है। 5) विक्ष्प्तिता/मनोविक्षुब्धता -यह पैमाना भावात्मक स्थिरता को मापता है। अत: यहाँ पर कथन I व II दोनों ही गलत कथन है, तथा उपरोक्त विवेचन के आधार पर विकल्प (d) सही विकल्प है।

Explanations:

कोस्टा और मैक्रे ने व्यक्तित्व के पाँच आयामों को वर्णित किया है,जो निम्नलिखित प्रकार से है- 1) बहिर्मुखता -इस तरह के लोग मिलनसार होते है और जो वे निर्धारित करते है उसे पूरा करने में सक्षम होते है। 2) खुलापन - इस तरह के लोग अपनी सोच मेें अधिक पारंपरिक होते है तथा इनमेें सही-गलत की स्पष्ट समझ होती है। 3) सहमतता- यह विशेषता बनाती है कि दूसरोें के साथ कैसे व्यवहार करना है जिसमें मित्रता, सहानुभूति शामिल है। 4) कर्तव्यनिष्ठा- यह आयाम किसी व्यक्ति के संगठन की डिग्री को मापता है। इसमेें उच्च स्कोर वाले व्यक्ति-प्रेरित, अनुशासित और भरोसेमंद होते है। 5) विक्ष्प्तिता/मनोविक्षुब्धता -यह पैमाना भावात्मक स्थिरता को मापता है। अत: यहाँ पर कथन I व II दोनों ही गलत कथन है, तथा उपरोक्त विवेचन के आधार पर विकल्प (d) सही विकल्प है।