Explanations:
जब कोई शाखा लाइन, मुख्य लाइन से वक्र पर आकर मिलती है तो शाखा लाइन की बाहरी रेल को भीतरी रेल से नीचे रखा जाता है, इसे ऋणात्मक कैन्ट या ऋणात्मक बाह्योत्थान कहते हैं। ऐसे क्रॉसिंग पर शाखा लाइन में ऋणात्मक बाह्योत्थान होने के कारण इस पर चलने वाली गाडि़यों की चाल सीमित कर दी जाती है।