Correct Answer:
Option A - बचपन का अवसाद बच्चों के बीच लगातार उदासी कम आत्मसम्मान और मिजाज को दर्शाता है। यदि उदासी और सरदर्द लगातार बना रहता है ओर विघटनकारी हो जाता है तथा सामाजिक गतिविधियों, रूचियों, स्कूल के काम और पारिवारिक जीवन में बाधा उतपन्न करता है तो यह संकेत मिलता है कि बच्चा चिकित्सीय अवसाद से पीडि़त है। इसमें लम्बे समय तक दोस्ती और थकान की भावना जैसे लक्षणों की विशेषता वाले मनोदशा संबंधी विकास शामिल है। अवसाद के लक्षणों में- चिड़चिड़ापन या गुस्सा, उदासी, निराशा की निरंतर भावनाएँ, समाज से दूरी बनाना, अस्वीकृति के प्रति संवेदनशीलता में वृद्धि को शामिल किया गया है। इस प्रकार केवल विकल्प I सही है।
A. बचपन का अवसाद बच्चों के बीच लगातार उदासी कम आत्मसम्मान और मिजाज को दर्शाता है। यदि उदासी और सरदर्द लगातार बना रहता है ओर विघटनकारी हो जाता है तथा सामाजिक गतिविधियों, रूचियों, स्कूल के काम और पारिवारिक जीवन में बाधा उतपन्न करता है तो यह संकेत मिलता है कि बच्चा चिकित्सीय अवसाद से पीडि़त है। इसमें लम्बे समय तक दोस्ती और थकान की भावना जैसे लक्षणों की विशेषता वाले मनोदशा संबंधी विकास शामिल है। अवसाद के लक्षणों में- चिड़चिड़ापन या गुस्सा, उदासी, निराशा की निरंतर भावनाएँ, समाज से दूरी बनाना, अस्वीकृति के प्रति संवेदनशीलता में वृद्धि को शामिल किया गया है। इस प्रकार केवल विकल्प I सही है।