search
Q: In plastering measurement deduction for opening of door and window is made for one face only, if the opening is : प्लास्टर माप में दरवाजे और खिड़की की ओपनिंग की कटौती केवल एक तरफ की जाती है यदि ओपनिंग हो-
  • A. Exceeding 0.25 m² but not exceeding 2.0 m² 0.25 वर्ग मीटर से अधिक लेकिन 2 वर्ग मीटर से अधिक नहीं।
  • B. Exceeding 0.50 m² but not exceeding 2.0 m² 0.50 वर्ग मीटर से अधिक लेकिन 2 वर्ग मीटर से अधिक नहीं।
  • C. Exceeding 0.25 m² but not exceeding 3.0 m² 0.25 वर्ग मीटर से अधिक लेकिन 3 वर्ग मीटर से अधिक नहीं।
  • D. Exceeding 0.50 m² but not exceeding 3.0 m² 0.5 वर्ग मीटर से अधिक लेकिन 3 वर्ग मीटर से अधिक नहीं।
Correct Answer: Option D - प्लास्टर कार्य में कटौती निम्न प्रकार की जाती है- (i) 0.5m² खण्ड क्षेत्रफल तक के धरनो में, कडि़यों, स्तम्भों के सिरों को प्लास्टर कार्य से घटाया नहीं जाएगा। (ii) दीवार में 0.5m² तक की खोखले के लिए कोई कटौती नहीं की जाएगी और इसके जेम्ब अध: स्तल (Soffits) व सिल (Sill) पर किये गये प्लास्टर को गणना में नहीं लिया जाता है। (iii) 0.50 वर्ग मी० से अधिक परन्तु 3.0 वर्ग मी० तक की खोखले के लिए दीवार की एक फलक का प्लास्टर (जब दोनो फलकों पर समान अनुपात का प्लास्टर है) घटाया जाता है, जबकि दूसरी फलक पर किया गया प्लास्टर, खोखले के जेम्ब व अध:स्तल पर किये गये प्लास्टर कार्य को गणना में लिया जाता है। (iv) 3 वर्ग मी० से अधिक खोखले के लिये दीवार की दोनों फलकों का प्लास्टर घटाया जाता है, परन्तु खोखले के जेम्ब व अध:स्तल पर किये गये प्लास्टर कार्य को गणना में लिया जाता है।
D. प्लास्टर कार्य में कटौती निम्न प्रकार की जाती है- (i) 0.5m² खण्ड क्षेत्रफल तक के धरनो में, कडि़यों, स्तम्भों के सिरों को प्लास्टर कार्य से घटाया नहीं जाएगा। (ii) दीवार में 0.5m² तक की खोखले के लिए कोई कटौती नहीं की जाएगी और इसके जेम्ब अध: स्तल (Soffits) व सिल (Sill) पर किये गये प्लास्टर को गणना में नहीं लिया जाता है। (iii) 0.50 वर्ग मी० से अधिक परन्तु 3.0 वर्ग मी० तक की खोखले के लिए दीवार की एक फलक का प्लास्टर (जब दोनो फलकों पर समान अनुपात का प्लास्टर है) घटाया जाता है, जबकि दूसरी फलक पर किया गया प्लास्टर, खोखले के जेम्ब व अध:स्तल पर किये गये प्लास्टर कार्य को गणना में लिया जाता है। (iv) 3 वर्ग मी० से अधिक खोखले के लिये दीवार की दोनों फलकों का प्लास्टर घटाया जाता है, परन्तु खोखले के जेम्ब व अध:स्तल पर किये गये प्लास्टर कार्य को गणना में लिया जाता है।

Explanations:

प्लास्टर कार्य में कटौती निम्न प्रकार की जाती है- (i) 0.5m² खण्ड क्षेत्रफल तक के धरनो में, कडि़यों, स्तम्भों के सिरों को प्लास्टर कार्य से घटाया नहीं जाएगा। (ii) दीवार में 0.5m² तक की खोखले के लिए कोई कटौती नहीं की जाएगी और इसके जेम्ब अध: स्तल (Soffits) व सिल (Sill) पर किये गये प्लास्टर को गणना में नहीं लिया जाता है। (iii) 0.50 वर्ग मी० से अधिक परन्तु 3.0 वर्ग मी० तक की खोखले के लिए दीवार की एक फलक का प्लास्टर (जब दोनो फलकों पर समान अनुपात का प्लास्टर है) घटाया जाता है, जबकि दूसरी फलक पर किया गया प्लास्टर, खोखले के जेम्ब व अध:स्तल पर किये गये प्लास्टर कार्य को गणना में लिया जाता है। (iv) 3 वर्ग मी० से अधिक खोखले के लिये दीवार की दोनों फलकों का प्लास्टर घटाया जाता है, परन्तु खोखले के जेम्ब व अध:स्तल पर किये गये प्लास्टर कार्य को गणना में लिया जाता है।