search
Q: Agriculture extension was recognized by United States of America in the year सन् ________ में कृषि प्रसार को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा मान्यता प्राप्त हुई है।
  • A. 1920
  • B. 1914
  • C. 1900
  • D. 1950
Correct Answer: Option B - प्रसार शिक्षा का सबसे पहले प्रयोग ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम) में प्रारम्भ हुआ। तत्पश्श्चात अमेरिका में प्रयोग किया गया। ग्रामीण पलायन को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने एक आयोग का गठन किया। इसी आयोग के सिफारिशों के आधार पर वर्ष 1914 में ‘स्मिथ लिवर एक्ट’ पारित हुआ तथा ग्रामीण विकास हेतु संस्थागत शिक्षण व्यवस्था के क्षेत्र से बाहर विस्तार शिक्षा का विकास हुआ। अर्थात विकल्प (b) सही है।
B. प्रसार शिक्षा का सबसे पहले प्रयोग ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम) में प्रारम्भ हुआ। तत्पश्श्चात अमेरिका में प्रयोग किया गया। ग्रामीण पलायन को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने एक आयोग का गठन किया। इसी आयोग के सिफारिशों के आधार पर वर्ष 1914 में ‘स्मिथ लिवर एक्ट’ पारित हुआ तथा ग्रामीण विकास हेतु संस्थागत शिक्षण व्यवस्था के क्षेत्र से बाहर विस्तार शिक्षा का विकास हुआ। अर्थात विकल्प (b) सही है।

Explanations:

प्रसार शिक्षा का सबसे पहले प्रयोग ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम) में प्रारम्भ हुआ। तत्पश्श्चात अमेरिका में प्रयोग किया गया। ग्रामीण पलायन को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने एक आयोग का गठन किया। इसी आयोग के सिफारिशों के आधार पर वर्ष 1914 में ‘स्मिथ लिवर एक्ट’ पारित हुआ तथा ग्रामीण विकास हेतु संस्थागत शिक्षण व्यवस्था के क्षेत्र से बाहर विस्तार शिक्षा का विकास हुआ। अर्थात विकल्प (b) सही है।