Correct Answer:
Option C - मुगल चित्रकला की शुरूआत हुमायूँ के काल से होती है। हुमायूँ ने फारस के शासक के यहाँ शरण के दौरान दो फारसी (ईरानी) चित्रकारों की सेवायें प्राप्त की। ये चित्रकार मीर सैय्यद अली तबरीजी और अब्दुस्समद थे और उन्ही के साथ वह भारत आया था। साथ ही मीर सैय्यद अली को ‘नादिर-उल-अस्र’ और अब्दुस्समद को ‘शीरी कलम’ की उपाधि दी थी।
C. मुगल चित्रकला की शुरूआत हुमायूँ के काल से होती है। हुमायूँ ने फारस के शासक के यहाँ शरण के दौरान दो फारसी (ईरानी) चित्रकारों की सेवायें प्राप्त की। ये चित्रकार मीर सैय्यद अली तबरीजी और अब्दुस्समद थे और उन्ही के साथ वह भारत आया था। साथ ही मीर सैय्यद अली को ‘नादिर-उल-अस्र’ और अब्दुस्समद को ‘शीरी कलम’ की उपाधि दी थी।