Explanations:
एक पुनर्वास केन्द्र का लक्ष्य रोगियों को एक ऐसे बिन्दु पर पुनर्वासित करना है। जहाँ वे रह सकते हैं और स्वयं कार्य कर सकते हैं। इसलिए ये सुविधाएँ रोगियों को घर पर अपने जीवन में वापस लाने पर ध्यान केन्द्रित करते हुए अल्पकालिक देखभाल प्रदान करती है। आवासीय पुनर्वास केन्द्रों द्वारा दिए जाने वाले उपचार में निम्नलिखित शामिल है- • मनोवैज्ञानिक हस्ताक्षेप • व्यक्तिगत मनोचिकित्सा • सामूहिक कार्य • सामाजिक कुशलता का प्रशिक्षण • समूह चिकितसा कार्य करती है।