Explanations:
मानव अधिकार दिवस (Human Rights Day) हर साल 10 दिसंबर को मानवाधिकारों की यूनिवर्सल घोषणा (UDHR) को अपनाने की याद में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 दिसंबर, 1948 को मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा (UDHR) को अपनाया था। इस दिवस को अब वार्षिक मानव अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष, यह इस मील के पत्थर की 77वीं वर्षगांठ है। UDHR को 1948 में पेरिस में अपनाया गया था।