Explanations:
किसी शंकु को उसके आधार के समान्तर किसी काट समतल द्वारा काटा जाये और शिखर वाले भाग को हटा देने पर सम्मुख दृश्य एक शंकु-छिन्नक की भाँति दिखेगा। जिसे शंकु छिन्नक (Frustum of cone) कहते हैं। जब किसी ठोस शंकु को इसके आधार को तिरछे प्लेन के साथ काटा जाय तो और शीर्ष भाग को हटा दिया जाय तो सम्मुख दृश्य एक रूण्डित शंकु (Truncated of cone) दिखेगा।