Explanations:
कंक्रीट का वह गुण जिसके कारण मिश्रण, वहन संहनन तथा सम्पूर्ति आसानी से किया जा सके, कंक्रीट की सुकार्यता कहलाती है। जब बहुत मोटा एवं उच्च प्रबलन की संरचना बना हो तो सुकार्यता उच्च होनी चाहिए जिससे कंक्रीट का प्रबलन के मध्य स्थापन (Placing) आसानी से हो सके।