Explanations:
सोर्स कोड एक हाई लेवल कोड है जिसे मशीन कोड में ट्रांसलेट करने के लिए तैयार किया जाता है। कम्प्यूटिंग क्षेत्र में सोर्स कोड, ऐसा कोड होता है जिसे मनुष्य तो पढ़ सकता है परन्तु मशीन (कम्प्यूटर) नहीं पढ़ सकता। इसी कारण सोर्स कोड को हाई-लेवल कोड कहते हैं। जब इसी सोर्स कोड को ‘बाइनरी’ (0,1) में ट्रांसलेट कर दिया जाता है तब यह मशीन कोड बन जाता है जो सदैव लो-लेवल कोड होता है।