4
नीचे दी गई कवित को पढ़कर प्रश्नों (प्र. सं. 100-105) के सबसे उचित विकल्प का चयन कीजिए। गांधी, तिलक, सुभाष, ज्वाहर का प्यारा यह देश है, जियो और जीने दो का सबको देता संदेश है। प्रहरी बनकर खड़ा हिमालय जिसके उत्तर द्वार पर, हिंद महासागर दक्षिण में इसके लिए विशेष है। लगी गूँजने दसों दिखाएँ वीरों के यशगान से, हमें मिली आजादी वीर शहीदों के बलिदान से।कविता में किन वीरों के यशगान की बात की गई है?