search
Q: निम्नलिखित में से विशुद्ध शोध समस्या को पहचानें:
  • A. ग्रामीण महिला की उद्यमीय गतिविधियाँ
  • B. सौर कूकर के प्रयोग में समय और ऊर्जा के उपभोग का आकलन
  • C. ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण में आई सी टी की भूमिका
  • D. किशोरियों के व्यावसायिक हित
Correct Answer: Option B - किसी भी शैक्षिक शोध की शुरूआत एक शोध समस्या की स्पष्ट पहचान से होती है। शोध समस्या की स्पष्ट रूप से पहचान कर उसका उल्लेख करना शोधकर्ता के लिए कठिन कार्य होता है। फिर भी वह परिस्थितियों की समझ अपने अनुभवों एवं पहले किये गयें शोधों की समीक्षा करके किसी स्पष्ट तथा ठोस समस्या का निर्धारण कर पाता है। सर्वप्रथम यह जानना आवश्यक है कि शोध समस्या किसे कहते हैं? सामान्यत: शोध समस्या एक ऐसी समस्या होती है जिसके द्वारा दो या दो से अधिक चरों के बीच एक प्रश्नात्मक सम्बन्ध की अभिव्यक्ति होती है। विशुद्ध शोध समस्या की पहचान सौर कूकर के प्रयोग में समय और ऊर्जा के उपभोग का आकलन है।
B. किसी भी शैक्षिक शोध की शुरूआत एक शोध समस्या की स्पष्ट पहचान से होती है। शोध समस्या की स्पष्ट रूप से पहचान कर उसका उल्लेख करना शोधकर्ता के लिए कठिन कार्य होता है। फिर भी वह परिस्थितियों की समझ अपने अनुभवों एवं पहले किये गयें शोधों की समीक्षा करके किसी स्पष्ट तथा ठोस समस्या का निर्धारण कर पाता है। सर्वप्रथम यह जानना आवश्यक है कि शोध समस्या किसे कहते हैं? सामान्यत: शोध समस्या एक ऐसी समस्या होती है जिसके द्वारा दो या दो से अधिक चरों के बीच एक प्रश्नात्मक सम्बन्ध की अभिव्यक्ति होती है। विशुद्ध शोध समस्या की पहचान सौर कूकर के प्रयोग में समय और ऊर्जा के उपभोग का आकलन है।

Explanations:

किसी भी शैक्षिक शोध की शुरूआत एक शोध समस्या की स्पष्ट पहचान से होती है। शोध समस्या की स्पष्ट रूप से पहचान कर उसका उल्लेख करना शोधकर्ता के लिए कठिन कार्य होता है। फिर भी वह परिस्थितियों की समझ अपने अनुभवों एवं पहले किये गयें शोधों की समीक्षा करके किसी स्पष्ट तथा ठोस समस्या का निर्धारण कर पाता है। सर्वप्रथम यह जानना आवश्यक है कि शोध समस्या किसे कहते हैं? सामान्यत: शोध समस्या एक ऐसी समस्या होती है जिसके द्वारा दो या दो से अधिक चरों के बीच एक प्रश्नात्मक सम्बन्ध की अभिव्यक्ति होती है। विशुद्ध शोध समस्या की पहचान सौर कूकर के प्रयोग में समय और ऊर्जा के उपभोग का आकलन है।