Explanations:
फिरदौसी द्वारा रचित ‘शाहनामा’ मुगल भारत के इतिहास के सम्बन्ध में विचारणीय नहीं है, यह महमूद गजनवी के दरबार में निवास करता था। • आलमगीरनामा मिर्जा मुहम्मद काजिम ने लिखी। • शाहजहाँनामा के लेखक इनायत खाँ है। • अकबरनामा के लेखक अबुल फजल।उपर्युक्त तीनो कृतियाँ मुगल भारत के इतिहास के बारे में बताती है।