Explanations:
तराई की विधियाँ (Method of Curing) 1. कंक्रीट कार्य को ढांपकर (Shading Concrete work) 2. जूट का बोरा (Gunny Bag) 3. पानी का छिड़काव करके (Sprinkling of Water) 4. जल भराव करके (Ponding) 5. झिल्ली तराई (Membrane curing) 6. भाप तराई (Steam curing) 7. विद्युत तराई (Electric curing) 8. अवरक्त विकिरण तराई (Infrared radiation curing) ∎ भाप तराई (Steam Curing)- कंक्रीट की सामर्थ्य ग्रहण दर उच्च तापमान पर अधिक होती हैं अत: भाप द्वारा तराई करने पर कंक्रीट की सामर्थ्य ग्रहण दर बहुत उच्च होती है। जिससे तराई काल काफी घट जाता है। भाप तराई द्वारा 4-5 घंटो में कंक्रीट 28 दिन की सामर्थ्य का 70% तक ग्रहण कर लेती है। भाप तराई से कंक्रीट उत्पाद के सभी अंगों की तराई एक समान रूप से होती है।