Correct Answer:
Option C - बेल्स पाल्सी एक ऐसी स्थिति है जिसमें चेहरे के एक तरफ की मांस पेशियाँ अस्थायी रूप से कमजोर हो जाती है। यह फेशियल पैरालिसिस (आधे चेहरे का लकवा) का प्रमुख कारण है। यह चेहरे के दोनों तरफ भी हो सकता है। चेहरे की मांसपेशियों में लकवा मारने के कुछ सामान्य निम्न कारण हो सकते है-
1. चेहरों की नसों में सूजन
2. सिर में या गर्दन में ट्यूमर बनना
3. सिर पर चोट लगना।
बेल्स पाल्सी का इलाज- ओरल स्टेरॉयड (जैसे की प्रोडनीसोन) और एंटीवायरल दवाओं के उपयोग से यह रोग ठीक हो जाता है।
C. बेल्स पाल्सी एक ऐसी स्थिति है जिसमें चेहरे के एक तरफ की मांस पेशियाँ अस्थायी रूप से कमजोर हो जाती है। यह फेशियल पैरालिसिस (आधे चेहरे का लकवा) का प्रमुख कारण है। यह चेहरे के दोनों तरफ भी हो सकता है। चेहरे की मांसपेशियों में लकवा मारने के कुछ सामान्य निम्न कारण हो सकते है-
1. चेहरों की नसों में सूजन
2. सिर में या गर्दन में ट्यूमर बनना
3. सिर पर चोट लगना।
बेल्स पाल्सी का इलाज- ओरल स्टेरॉयड (जैसे की प्रोडनीसोन) और एंटीवायरल दवाओं के उपयोग से यह रोग ठीक हो जाता है।