Correct Answer:
Option D - सूर्यसेन के नेतृत्व में क्रांतिकारी महिलाएं क्रांतिकारियों को शरण देने, संदेश पहुंचाने और हथियारों की रक्षा करने का काम करती थी। प्रीतिलता वादेदार ने पहाड़तली (चट्गाँव) में रेलवे इंस्टीट्यूट पर छापा मारा और इसी दौरान मारी गई। जबकि कल्पना दत्त को सूर्यसेन के साथ गिरफ्तार कर आजीवन कारावास की सजा दी गई। शांति घोष ने सुनीति चौधरी के साथ एक जिलाधिकारी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फरवरी 1932 में बीना दास ने कलकत्ता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपाधि ग्रहण करते समय बंगाल के तत्कालीन गवर्नर स्टेनली जैक्सन पर गोली चलाई।
D. सूर्यसेन के नेतृत्व में क्रांतिकारी महिलाएं क्रांतिकारियों को शरण देने, संदेश पहुंचाने और हथियारों की रक्षा करने का काम करती थी। प्रीतिलता वादेदार ने पहाड़तली (चट्गाँव) में रेलवे इंस्टीट्यूट पर छापा मारा और इसी दौरान मारी गई। जबकि कल्पना दत्त को सूर्यसेन के साथ गिरफ्तार कर आजीवन कारावास की सजा दी गई। शांति घोष ने सुनीति चौधरी के साथ एक जिलाधिकारी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फरवरी 1932 में बीना दास ने कलकत्ता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपाधि ग्रहण करते समय बंगाल के तत्कालीन गवर्नर स्टेनली जैक्सन पर गोली चलाई।