Explanations:
एक लुब्रिकेटिंग ऑयल की अति महत्वपूर्ण विशिष्टी उसकी विस्कासिटी होती है। श्यानता (Viscosity)– तेल के बहाव में प्रतिरोध को श्यानता कहते है। यह तेल का एक विशिष्ट गुण होता है। जब तेल पतला होगा तो तेजी से बहेगा और जब गाढ़ा होगा तो धीरे–धीरे बहेगा। अर्थात् हम यह भी कह सकते हैं कि श्यानता तरल की गाढ़ेपन या पतले पन की माप होती है। अत: लुब्रिकेटिंग ऑयल की श्यानता उच्च होनी चाहिए। श्यानता का मात्रक N–s/m² या पास्कल सेकण्ड होता है। तापमान बढ़ने पर लुब्रिकेटिंग ऑयल की श्यानता घटती है।