search
Q: Due to which of the following reasons is reinforcement installed during the construction of concrete pipelines? निम्नलिखित में से किन कारणों से कंक्रीट पाइप-लाइनों के निर्माण के दौरान प्रबलन लगाया जाता हैं?
  • A. To prevent concrete cracks कंक्रीट दरारों को रोकने के लिए
  • B. To enable it to withstand inside and outside pressure/इसे अंदर और बाहर के दाब को सहन करने में सक्षम बनाने के लिए
  • C. To prevent efflorescence/उत्फुल्लन रोकने के लिए
  • D. For water seepage prevention जल रिसाव रोकने के लिए
Correct Answer: Option B - प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप (RCC Pipe)- सीमेंट कंक्रीट पाइपों को अधिक सामर्थ्य प्रदान करने के लिये, इनके भीतर पतले सरियों या तारों का जाल डाल दिया जाता है तब प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप कहलाते हैं। प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप के कार्य-क्षमता के अनुसार दो प्रकार के होते हैं। (i) आंतरिक दाब सहने वाले पाइप- इनका प्रयोग जल सप्लाई के लिये किया जाता है। (ii) आंतरिक दाब न सहने वाले पाइप- इनका प्रयोग जल निकासी तथा सीवरों के लिए किया जाता है। (iii) अंदर और बाहर के दाब सहने के लिए- दाब तथा व्यास के अनुसार ही इनमें प्रबलन इस्पात डाला जाता है।
B. प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप (RCC Pipe)- सीमेंट कंक्रीट पाइपों को अधिक सामर्थ्य प्रदान करने के लिये, इनके भीतर पतले सरियों या तारों का जाल डाल दिया जाता है तब प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप कहलाते हैं। प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप के कार्य-क्षमता के अनुसार दो प्रकार के होते हैं। (i) आंतरिक दाब सहने वाले पाइप- इनका प्रयोग जल सप्लाई के लिये किया जाता है। (ii) आंतरिक दाब न सहने वाले पाइप- इनका प्रयोग जल निकासी तथा सीवरों के लिए किया जाता है। (iii) अंदर और बाहर के दाब सहने के लिए- दाब तथा व्यास के अनुसार ही इनमें प्रबलन इस्पात डाला जाता है।

Explanations:

प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप (RCC Pipe)- सीमेंट कंक्रीट पाइपों को अधिक सामर्थ्य प्रदान करने के लिये, इनके भीतर पतले सरियों या तारों का जाल डाल दिया जाता है तब प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप कहलाते हैं। प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप के कार्य-क्षमता के अनुसार दो प्रकार के होते हैं। (i) आंतरिक दाब सहने वाले पाइप- इनका प्रयोग जल सप्लाई के लिये किया जाता है। (ii) आंतरिक दाब न सहने वाले पाइप- इनका प्रयोग जल निकासी तथा सीवरों के लिए किया जाता है। (iii) अंदर और बाहर के दाब सहने के लिए- दाब तथा व्यास के अनुसार ही इनमें प्रबलन इस्पात डाला जाता है।