Correct Answer:
Option B - प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप (RCC Pipe)- सीमेंट कंक्रीट पाइपों को अधिक सामर्थ्य प्रदान करने के लिये, इनके भीतर पतले सरियों या तारों का जाल डाल दिया जाता है तब प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप कहलाते हैं।
प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप के कार्य-क्षमता के अनुसार दो प्रकार के होते हैं।
(i) आंतरिक दाब सहने वाले पाइप- इनका प्रयोग जल सप्लाई के लिये किया जाता है।
(ii) आंतरिक दाब न सहने वाले पाइप- इनका प्रयोग जल निकासी तथा सीवरों के लिए किया जाता है।
(iii) अंदर और बाहर के दाब सहने के लिए- दाब तथा व्यास के अनुसार ही इनमें प्रबलन इस्पात डाला जाता है।
B. प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप (RCC Pipe)- सीमेंट कंक्रीट पाइपों को अधिक सामर्थ्य प्रदान करने के लिये, इनके भीतर पतले सरियों या तारों का जाल डाल दिया जाता है तब प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप कहलाते हैं।
प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पाइप के कार्य-क्षमता के अनुसार दो प्रकार के होते हैं।
(i) आंतरिक दाब सहने वाले पाइप- इनका प्रयोग जल सप्लाई के लिये किया जाता है।
(ii) आंतरिक दाब न सहने वाले पाइप- इनका प्रयोग जल निकासी तथा सीवरों के लिए किया जाता है।
(iii) अंदर और बाहर के दाब सहने के लिए- दाब तथा व्यास के अनुसार ही इनमें प्रबलन इस्पात डाला जाता है।