Explanations:
राजस्व अथवा आयगत व्यय वह है जिनका उपयोगी काल एक वर्ष से कम होता है। यह व्यय आगम तथा पुनरावृत्ति के प्रवृत्ति के होते हैं अर्थात् इन्हें वर्ष में कई बार अथवा प्रत्येक वर्ष व्यय किया जाता है। ह्रास सम्पत्तियों के उपयोग से उनके मूल्य में होने वाली कमी है। ह्रास प्रत्येक वर्ष काटा जाता है। अत: यह एक राजस्व व्यय है।